Thursday, April 14, 2011

असम चुनाव में पीएम ने नहीं डाला वोट, मोदी का हमला

गांधीनगर। असम चुनाव में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वोट न डालने पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनपर निशाना साधा है। मोदी ने कहा कि पीएम ने अपना फर्ज नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गुरशरण कौर असम के दिसपुर निर्वाचन क्षेत्र के रजिस्टर्ड वोटर हैं और उनका वोटिंग सेंटर दिसपुर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल था। लेकिन दोनों ही वोट डालने नहीं पहुंचे।
मोदी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में कहा कि जब हम डॉ. बी आर अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं, मुझे यह जानकर दुख हुआ कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम में हुए विधानसभा चुनावों में वोट नहीं डाला है।
उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने हमें संविधान दिया है। मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उनके जन्म की सालगिरह पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम विधानसभा चुनाव में अपना वोट नहीं डाला। गौरतलब है कि असम में दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे। मालूम हो कि प्रधानमंत्री पिछले दो दशकों से असम से राज्यसभा के सदस्य रहे हैं।



http://khabar.ibnlive.in.com/news/51488/12/

No comments: