यूथ अगेंस्ट करप्शन (YAC) के महाधरनों को समाज के विभिन्न जन संगठनों का समर्थन
कल से देश भर के प्रान्त केन्द्रों में शुरू हुए "यूथ अगेंस्ट करप्शन" (YAC) के महाधरनों को आज दिन भर में जगह-जगह कई सामाजिक तथा जन संगठनों ने समर्थन दिया | कुछ संगठनों ने महाधरनों में सम्मिलित होकर भ्रष्टाचार तथा काले धन के मुद्दे के बारे में सामान्य लोगों का गुस्सा भी व्यक्त किया | "यूथ अगेंस्ट करप्शन" (YAC) ने दि. 30 नव., 1-2 दिसंबर को भ्रष्टाचार तथा काले धन के मुद्दे को लेकर महाधरनों का आयोजन किया है | आज भोपाल, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पटना, आगरा, शिमला, रांची, लखनऊ, रोहतक आदि कई स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने इन महाधरनों में शिरकत करके इस आन्दोलन को अपना समर्थन जताया | देश के सबसे बड़े मजदूर संगठन "भारतीय मजदूर संघ", "भारतीय किसान संघ" जैसे संगठनों ने भी YAC के इन महाधरनों को अपना पूरा समर्थन दिया है | रायपुर में प्रसिद्द कवियों की उपस्थिति में भ्रष्टाचार विरोधी काव्य सम्मेलन संपन्न हुआ | कॉलेजों से गटों-गटों में छात्रों के समूह तथा सामान्य जन आकर महाधरनों के स्थान को भेट दे रहे है | कई जगह समर्थन में ए हुए छात्रों ने गाने, कविताएँ गाकर वहां बैठे हुए लोगों का उत्साह भी बढाया |
YAC तथा ABVP के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने स्थान-स्थान पर आज इन महाधरनों का नेतृत्त्व किया | जयपुर में YAC के राष्ट्रीय संयोजक सुनील बंसल, बेंगलुरु में YAC के राष्ट्रीय सह-संयोजक रविकुमार, जबलपुर में YAC के राष्ट्रीय सह-संयोजक विष्णुदत्त शर्मा आदि लोगों ने महाधरनों को संबोधित किया | आगरा के महाधरने में एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश दत्त ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन को देश में लाने के विषय में सरकार को आड़े हातों लेते हुए इस विषय में सरकार की मंशा पर ही सवाल उठाया | उन्होंने सरकार को सबक सिखाने और काले धन को वापस लाने हेतु एक निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार रहने का सभी को आवाहन किया | पटना में संबोधित करते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आम्बेकर ने कह केंद्र सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है अत: उसे तुरंत जाना चाहिए | कई बड़े घोटालों का भ्रष्टाचार और जन आक्रोश सामने आने के बाद भी डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार आम लोगों के भावनाओं की अनदेखी करते हुए विदेशी कंपनियों को फायदा पहुँचाने की नीति पर अड़ी हुई है, खुदरा (retail) व्यापर में विदेशी निवेश (FDI) इसका अच्छा उदहारण है जो सरकार की भ्रष्टाचारी मानसिकता को उजागर करता है |
YAC के राष्ट्रीय संयोजक सुनील बंसल ने कहा इन महाधरनों के बाद इस भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई को और तीव्र किया जायेगा और और काले धन को वापस लाने हेतु पहल की जाएगी |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment