ऐसा ही एक प्रशिक्षण वर्ग हरियाणा प्रान्त के कुरुक्षेत्र स्थित श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 31 मई से 15 जून तक आयोजित हो रहा है. वर्ग में हिन्दू शिक्षा समिति हरियाणा के नगरीय क्षेत्रों में चलने वाले 31 विद्यालयों के 36 भैय्या और 51 बहनें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं. प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र के अवसर पर विद्या भारती हरियाणा प्रान्त के संगठन मंत्री बालकिशन जी, सह संगठन मंत्री रवि जी एवं संस्कृति बोध परियोजना के राष्ट्रीय संयोजक विजय गणेश कुलकर्णी जी उपस्थित थे.
उद्घाटन सत्र में बालकिशन जी ने आचार्य (शिक्षक) दायित्व व विद्या भारती जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए आचार्य शब्द की गरिमा व विद्या भारती विद्यालयों द्वारा समाज परिवर्तन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण वर्ग में अखिल भारतीय महामंत्री ललित बिहारी गोस्वामी जी, राष्ट्रीय मंत्री व क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र हेमचन्द्र जी, अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री राम अरावरकर जी, क्षेत्रीय मंत्री उत्तर क्षेत्र सुरेन्द्र अत्री जी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. कैलाश चन्द्र शर्मा जी मार्गदर्शन करेंगे.
एक अन्य वर्ग पूर्व प्राथमिक (शिशु वाटिका) की (आचार्य) बहनों का गीता सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय में चल रहा है. जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय शिशु वाटिका सह प्रमुख बहन नम्रता जी ने किया. उन्होंने शिशु वाटिका की संकल्पना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के नन्हें-मुन्ने भैय्या/बहनों की शैक्षिक गतिविधियां मनोविज्ञान एवं क्रियाकलापों पर आधारित होनी चाहिए. दस दिवसीय शिशु वाटिका वर्ग में हरियाणा प्रान्त के 9 विद्यालयों से 21 बहनें प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं.

No comments:
Post a Comment