गंगा सुरक्षा पर ध्यान दे सरकार: शंकराचार्य
भुवनेश्वर,vsk संवाददाता:
गंगाजल को लोग अपना व्यवसाय बना दिए हैं। गंगा जल को कई तरह से दूषित किया जा रहा है, मगर सरकार गंगा की रक्षा के लिए किसी प्रकार का कदम नहींउठा रही है।
यह बातें जगतगुरु शंकराचार्य ने स्थानीय जीजीपी कालोनी में गंगा रक्षा व देश रक्षा विषय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। जगतगुरु ने कहा कि गंगा की रक्षा करने का समय आ गया है। इसके अलावा भगवान श्रीराम ने सीता को बचाने के लिए जिस सेतु का निर्माण किया था, वह सेतु अब नष्ट होने जा रहा है। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने परीक्षण कर नासा द्वारा सेतु फोटो जारी किया गया। उसमें बताया गया है कि समुद्र पानी के पांच फुट नीचे सेतु अस्तित्व में है, जो देखरेख के अभाव में नष्ट हो रहा है। शंकराचार्य ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब यह सेतु पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। शंकराचार्य ने कहा कि यह देश के लिए एक बड़ी समस्या के रूप में उभरेगा।
No comments:
Post a Comment