संबलपुर : स्थानीय खेतराजपुर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के 28वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशाल जागरण के लिए रविवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में श्रद्धालु पुरुष-महिला समेत सांस्कृतिक दल के कलाकार भी शामिल रहे।
मां वैष्णोदेवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित यह भव्य कलश यात्रा यहां की आराध्य देवी मां समलेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना के बाद निकली, जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों से आयीं श्रद्धालु महिलाएं शामिल रहीं। कलश यात्रा समलेश्वरी मंदिर से निकलकर बड़ा बाजार चौक, खेतराजपुर चौक का परिक्रमा करते हुए मां वैष्णो देवी मंदिर पहुंची, जहां कलशों को स्थापित किया गया। इस कलश यात्रा में मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ता भी नाचते गाते शामिल हुए और कलश यात्रा को आकर्षक बना दिया। पिछले वर्षो की तरह इस बार भी विशाल जागरण के लिए जोरदार तैायरी की गई है और खेतराजपुर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार सजाए गए हैं।
रविवार की शाम मंदिर में मां वैष्णो देवी की विशेष पूजा-अर्चना के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर से आयी गायिका शहनाज अख्तर और छत्तीसगढ़ के रायपुर से आए जानेमाने भजन गायक दिलीप सडंगी द्वारा मां वैष्णो देवी के दरबार में भजनामृत वर्षा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाना है जबकि सोमवार नौ फरवरी की दोपहर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment