हिन्दुओं को मतांतरित होने से रोकना होगा – शरद राव जी
उन्होंने कहा कि भारत का अस्तित्व भारत के रूप में कायम रखना है, तो हर साल पांच लाख हिन्दुओं को मतांतरित होने से रोकना होगा, साथ ही मतांतरित हो चुके पांच लाख बंधु बांधवों को हर साल घर वापिस लाना होगा. हिन्दुओं को कट्टर हिन्दू बनाना होगा, जिससे मतांतरण न हो सके. शरद राव जी उत्तर बंग में धर्मजागरण विभाग के कार्यकर्ताओं के अभ्यास वर्ग में भाग लेने आए थे. वर्ग में 7 जिलों से 55 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें 15 महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं. वर्ग के समापन पर आयोजित सम्मेलन में उपस्थितजनों को शरद राव जी ने संबोधित किया.
No comments:
Post a Comment