Friday, June 16, 2017

उत्तर बंग विहिप का आवासीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ

सिलीगुड़ी (विसंकें). विश्व हिन्दू परिषद उत्तर बंग प्रांत का दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग 10 जून से प्रारंभ हुआ है. वर्ग सिलीगुड़ी के समीप शालबाड़ी स्थित कल्याण आश्रम के परिसर में चल रहा है, वर्ग 20 जून को समाप्त होगा. वर्ग का शुभारंभ विहिप केंद्रीय समिति के सदस्य धर्मनारायण जी की उपस्थिति में हुआ. उनके साथ प्रांत महामंत्री उदय सरकार, प्रांत संगठन मंत्री डॉ. गौतम सरकार, विशिष्ट अतिथि नॉर्थ बंगाल विवि के गणित के प्राध्यापक बासुदेव बसु उपस्थित रहे.
वर्ग में शिक्षार्थियों की दिनचर्या सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक चलती है, शिक्षार्थियों को शारीरिक – दण्ड, प्राणायाम, योगासन, सूर्य नमस्कार, खेल सहित बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिक्षार्थियों को विहिप की स्थापना से अब तक की प्रगति, उपलब्धियों, आंदोलनों, चुनौतियों के बारे में जानकारी दी जा रही है. वर्ग में प्रांत के 46 स्थानों से 69 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं, वर्ग प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. प्रकाश चक्रवर्ती उपस्थित हैं. पिछले दिनों दक्षिण बंगाल में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में 173 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

No comments: