भुवनेश्वर।।(visakeo) उड़ीसा के कोरापुट जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा पुलिस की एक बस को बारूदी सुरंग से नि
शाना बनाए जाने से 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 3 घायल हो गए।
पुलिस डीआईजी संजीब पांडा ने बताया कि नक्सलियों ने बायपारीगुडा कसबे से 14 किलोमीटर दूर उस समय एक बारूदी सुरंग विस्फोट किया जब बड़ी संख्या में विशेष अभियान समूह (एसओजी) के सुरक्षाकर्मी 3 वाहनों में सवार होकर वहां से गुजर रहे थे।
पांडा ने बताया कि नक्सलियों ने एक बस को विस्फोट से उड़ा दिया। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। कम से कम 10 सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इस हमले में कम से कम 3 लोग घायल भी हुए हैं।
राज्य का आधे से अधिक हिस्सा नक्सल प्रभावित है। राजधानी भुवनेश्वर से करीब 500 किलोमीटर दूरी पर स्थित कोरापुट जिले को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment