रायबरेली में सांप्रदायिक झड़प, 40 गिरफ्तार
29 Apr 2010,
रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बुधवार को दो समुदायों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस
ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को जिले के जायस कस्बे में हुई सांप्रदायिक झड़प के दौरान लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी करने के साथ-साथ विरोधी गुटों और पुलिस पर पथराव किया था।
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शालिग राम ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया गिरफ्तार लोग दोनों समुदायों के हैं। उन्होंने कहा कि जायस और आस-पास के इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
राम ने कहा कि फिर से हालात न बिगड़े इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा दो कंपनी प्रांतीय सशस्त्र बल(पीएसी) तैनात की गई है। फिलहाल हालात पूरी तरह से काबू में है।
पुलिस के मुताबिक दोनों समुदायों के बीच विवाद एक क्रिकेट मैच से शुरू हुआ, जहां कुछ युवकों ने दूसरे समुदाय के लड़के की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/5871324.cms
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment