16 बांग्लादेशियों को पकड़कर लाया गया पारादीप
बालेश्वर(visakeo) जागरण संवाददाता : बंगाल की खाड़ी में करीब 10 घंटे के कड़ी मेहनत और गोलीबारी के बाद आखिरकार कोस्टगार्ड वालों ने वायुमार्ग की सहायता से स्पीड बोट व हेलीकाप्टर के सहारे आखिरकार भारतीय सीमा में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने वाले 16 मछुआरों को हल्दिया नामक स्थान से पकड़ने में कामयाब हुए। इन मछुआरों को उनकी जहाज समेत समुद्र के रास्ते आज पारादीप लाया गया। सूत्रों की माने तो इनमें से कई बांग्लादेशी अपने आप को गेरुआ रंग के कपड़े में लपेटे हुए थे तथा करीब 10 घंटे तक पानी में गोलीबारी करते हुए भागने के बाद इन्हें ओड़िशा के बालाशोर के बहाबलपुर नामक स्थान से लेकर कोस्टगार्ड वाले खदेड़ते हुए पश्चिम बंगाल के हल्दिया नामक स्थान से पकड़ने में कामयाब हो गए। सूत्रों की मानें तो पकड़े जाने के पहले ही ये बंग्लादेशी उनकी जहाज पर लादे गए कई भारी भरकम सामानों को समुद्र के भीतर फेंकने की सूचना मिली है। इन सभी पकड़े गए 16 बांग्लादेशियों को कोस्टगार्ड वालों ने आज दोपहर बाद पारादीप पहुंचे। यहां सवाल उठता है कि किन इरादों से ये बांग्लादेशी पानी के रास्ते बालाशोर के बहाबलपुर नामक स्थान पर पहुंचे थे। कहीं पानी के रास्ते इन लोगों की बालेश्वर के चांदीपुर नामक स्थान पर प्रवेश करने की योजना तो नहीं थी। यहां उल्लेखनीय है कि चांदीपुर देश का वह अहम क्षेत्र माना जाता है, जहां से भारी भरकम प्रक्षेपास्त्रों समेत नए किस्म के टैंक व स्वचलित हथियारों का परीक्षण स्थल के साथ रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन यानी डीआरडीओ, अंतरिम परीक्षण परिषद आइटीआर, प्रमाण तथा प्रायोगिक स्थापना के अत्यन्त प्रभावशाली कार्यालय बालेश्वर जिले के चांदीपुर में मौजूद है। इन बांग्लादेशियों से कड़ी जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि क्या थे इनके मंसूबे और इरादे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment