कंदमाल दंगा मामले की सुनवाई शुरू
कटक (visakeo): वर्ष 2007 में कंदमाल में भड़कने वाली सांप्रदायिक दंगा की जांच करने वाली जस्टिस पाणीग्राही कमीशन ने सोमवार से सुनवाई शुरू की है। हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बासुदेव पाणीग्राही की अध्यक्षता में गठित कमीशन के समक्ष कटक में कंदमाल के पूर्व सांसद सुग्रीव सिंह हाजिर हुए। इस 40वीं सुनवाई में हाजिर होकर अपनी गवाही दी। कंदमाल में भड़कने वाले दंगे में किसी भी तरह के विवाद में उनके शामिल न होने की बात का खुलासा किया। इस गवाही के दौरान वह अपना संपूर्ण पक्ष जस्टिस पाणीग्राही कमीशन के समक्ष रखा।
मंगलवार को कटक के पूर्व जिलाधीश आईजाक बेहेरा गवाही दी। कमीशन की सुनवाई आगामी 17 तारीख तक चलेगी। विदित हो कि वर्ष 2007 को कंदमाल में दंगा भड़कने के बाद राज्य सरकार वर्ष 2008 में जस्टिस पाणीग्राही कमीशन का गठन कर जांच के निर्देश दिए थे। कमीशन की जांच अधूरे रहने से राज्य सरकार 31 अगस्त 2010 में कार्यकाल खत्म होने के बाद कार्यकाल और छह महीना बढ़ाया दिया था। फरवरी में कमीशन का कार्यकाल खत्म होगा। इस दौरान कमीशन दंगा मामले में 400 से अधिक लोगों की गवाही व जिरह खत्म कर चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment