कटक,vsk संवाददाता
माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) द्वारा परिचालित मैट्रिक परीक्षा 2012 के लिए कार्यसूची तय हुई है, जिसके मुताबिक मैट्रिक परीक्षा मार्च 19 से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। 19 से 27 मार्च तक हर दिन एक सिटिंग सुबह के समय 7:30 बजे से 10 बजे तक परीक्षा होगी। 28 मार्च से 31 मार्च तक दो सिटिंग पहले रेगुलर की सिटिंग सुबह 7:30 बजे से 8:45 बजे तक चलेगी। फिर दूसरी सिटिंग एक्स रेगुलर छात्र-छात्राओं का सुबह 9:45 बजे से 11 बजे तक चलेगी। 19 मार्च को रेगुलर एवं 20 मार्च को एक्स रेगुलर छात्र-छात्राओं को मातृभाषा परीक्षा, 21 मार्च को रेगुलर एवं 22 मार्च को एक्स रेगुलर छात्र-छात्राओं का अंग्रेजी परीक्षा चलेगी। ठीक उसी तरह 23 मार्च को रेगुलर एवं 24 मार्च को एक्स रेगुलर छात्र-छात्राओं की हिन्दी या संस्कृति विषय की परीक्षा होगी। 26 मार्च को रेगुलर एवं 27 को एक्स रेगुलर छात्र-छात्राओं की गणित परीक्षा चलेगी। इसके अलावा 28 मार्च को चलने वाली दो सिटिंग में से पहले सिटिंग में रेगलुर एवं दूसरे सिटिंग में एक्स रेगुलर छात्र-छात्रा विज्ञान-1 पर्चा का परीक्षा देंगे। ठीक उसी तरह 29 मार्च को विज्ञान-2 का पर्चा है जबकि 30 मार्च को भुगोल व अर्थनीति का पर्चा होगा। 31 मार्च को इतिहास व नगर विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इस साल परीक्षा मैदान में 5 लाख से अधिक रेगुलर, एक्स रेगुलर के छात्र-छात्रा अपनी किश्मत आजमाएंगे। इसके लिए तमाम तैयारियां अंतिम पड़ाव में है। जून महीने के अन्दर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने सूचना बोर्ड के अध्यक्ष ड.सत्यकाम मिश्र द्वारा गणमाध्यम को दी गई सूचना से जानने में आई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment