पाकिस्तान के खिलाफ भाजपा की रैली
राजगांगपुर:
महिला विश्व कप क्रिकेट चैंपियनशिप में पाकिस्तानी टीम के खेलने के खिलाफ गुरुवार को राजगांगपुर मंडल भाजपा ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। इस रैली ने शहर की परिक्रमा कर विभिन्न स्थानों पर सभा आयोजित कर ओडिशा में पाकिस्तानी महिला टीम का विरोध करने समेत इस टीम को वापस भेजने की मांग पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। अन्यथा आगामी दिनों में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।
विश्व कप में पाकिस्तानी की महिला टीम का मैच शुक्रवार से कटक के बाराबाटी स्टेडियम में आयोजित होने के प्रतिवाद में गुरुवार के पूर्वाह्नं भाजपा के मंडलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल की अगुवाई में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह रैली कम्युनिटी सेंटर से निकलने के बाद सुभाष चौक, बस स्टैंड में सभा हुई। इस रैली में कुलदीप सिंह, उपेद्र प्रधान, शंकर सिंह, कमल अग्रवाल, श्रीधर स्वांई, अरविंद कनानी, सुरेश दास, जयइंदर सिंह, के. त्रिनाथ राव, कमलेश्वर साहा, जगन्नाथ यादव, मणिशंकर कोले, किशोर कोईरी, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह, अशोक खत्री, मोहनलाल अग्रवाल, प्रदीप केसरवानी, कुंदन राम आदि शामिल थे। सभा में भाजपाइयों ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने सदैव जहर उगलने का काम करने के बाद भी विश्व कप में वहां की महिला टीम को देश में खेलने की अनुमति देने की निंदा की। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की सरकारों ने पाकिस्तानी टीम को अनुमति न देने के बाद ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार इस टीम को खेलने की अनुमति देकर यहां की जनता की भावना से खिलवाड़ किया है। जिसके बाद तहसीलदार लक्ष्मण उरांव की मार्फत पाकिस्तानी टीम को यहां से वापस भेजने की मांग पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
http://www.jagran.com/odisha/rourkela-10090379.html
No comments:
Post a Comment