जालन्धर. स्वामी विवेकानंद केन्द्र, कन्या कुमारी ने स्वामी विवेकानंद शिला स्मारक कन्याकुमारी के संस्थापक स्वर्गीय एकनाथ रानाडे जी की इस वर्ष जन्मशती देशभर में मनाने का निश्चय किया है.
स्वामी विवेकानंद सार्द्धशती समारोह समिति के संयोजक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंजाब प्रांत बौद्धिक प्रमुख विजय सिंह नड्डा ने भी अपने समापन भाषण में उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन किया. प्रथम सत्र का संचालन विवेकानंद केन्द्र पंजाब प्रांत टोली के सदस्य राकेश शान्तिदूत और अन्य सत्रों का संचालन जतिन्द्र गर्ग ने किया. स्वागत उद्बोधन विवेकानंद केन्द्र जालंधर के संयोजक दिनेश शर्मा ने किया.
No comments:
Post a Comment