नई दिल्ली. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) दिल्ली प्रांत की एक दिवसीय बैठक वृक्षारोपण के साथ शुरू व संपन्न हुई. बैठक में विहिप के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में घर घर तुलसी, हर घर वृक्ष का लक्ष्य लेकर दिल्ली भर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के एक माह के अभियान हेतु कार्य योजना बनाई गई तथा संगठन का कार्य हर बस्ती तक ले जाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया. बैठक का उद्घाटन करते हुए विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिया जी ने कहा कि कार्यक्रम और कार्यकर्ता किसी भी संगठन की धुरी होते हैं. भगवान ने हमें इस पुण्य भूमि पर हिन्दू समाज के कल्याण हेतु भेजा है, जिसके लिए विहिप का प्रत्येक कार्यकर्ता कृत संकल्पित है. दिल्ली के जिला स्तर तक के लगभग 300 पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग, सेवा, संस्कारों के विकास में ही भारत का विकास निहित है. बैठक के समापन पर मंदिर के पीछे स्थित वैलकम पार्क में पूर्वी दिल्ली के महापौर हर्ष मल्होत्रा, राम नारायण दुबे, विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष गुरदीन प्रसाद रुस्तगी तथा अशोक कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों द्वारा वृक्षारोपण कर अभियान का श्री गणेश किया गया.
Tuesday, July 07, 2015
वृक्षारोपण के साथ विहिप दिल्ली की अर्द्ध वार्षिक बैठक संपन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment