नई दिल्ली.टीम अन्ना के एक प्रमुख सदस्य स्वामी अग्निवेश ने टीम के अन्य सदस्यों से कुछ मतभेदों के बाद अपने आपको टीम की गतिविधियों से अलग कर लिया है।
अग्निवेश ने बताया कि चूंकि अन्ना हज़ारे अपना अनशन ख़त्म नहीं कर रहे हैं और उन्होंने ड्रिप लेने से इनकार कर दिया है इसलिए वे अपने आपको अलग कर रहे हैं क्योंकि सिद्धांतों के अनुसार वे आमरण अनशन के साथ ख़ड़े नहीं रह सकते।
उन्होंने यह भी कहा कि अन्ना हज़ारे का आंदोलन सामाजिक न्याय से सहमत नहीं है इसलिए वे अपने आपको इससे अलग कर रहे हैं।
हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि टीम अन्ना में कोई दरार पड़ गई है। उनका कहना है कि 'सदस्यों के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर मतभेद हैं लेकिन इसे दरार नहीं कहा जाना चाहिए क्योंकि इस समय आंदोलन अच्छा चल रहा है।'
आपकी राय
क्या स्वामी अग्निवेश को इस वक़्त अपने मतभेद को इस तरह से सार्वजानिक करना चाहिए?जब वे अन्ना के तौर-तरीके से सहमत नहीं थे तो अबतक वह क्यों इससे जुड़े रहे? क्या वे अपनी तरह से इस आन्दोलन को चलाना चाहते हैं?
आप क्या सोंचते हैं इस बारे में हमें बताएं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment