इंदौर, १५ अगस्त : भ्रष्टाचार के विरोध में १६ अगस्त से चलने वाले श्री अन्ना हजारे के अनशन तथा आंदोलन के प्रति केंद्र की युपीए सरकार की दमनकारी वृत्ती का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निषेध किया है और अन्ना के इस आंदोलन को अपना पूरा समर्थन घोषित किया है|
रा. स्व. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने इंदौर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, श्री अन्ना हजारे के द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में चलने वाले आंदोलन के निमित्त कल १६ अगस्त से दिल्ली में शुरू होने वाले धरना तथा अनशन को पहले दी गई अनुमति नकारने का युपीए सरकार का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण एवं जनविरोधी है|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरकार की इस दुराग्रही वृत्ती की कडे शब्दों में निंदा की है एवम् श्री अन्ना हजारे के आन्दोलन को अपना समर्थन घोषित किया है|
श्री अन्ना हजारे के आंदोलन को मिलने वाले प्रचण्ड जनसमर्थन की उपेक्षा कर बाचचीत का रास्ता अपनाने के बदले संघर्ष का वातावरण बनाना अनावश्यक एवम् अनुचित है, ऐेसा भी संघ ने स्पष्ट किया है|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment