स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में हिन्दू हेल्प लाईन का रक्तदान शिविर
कार्यक्रम में अ. भा. चिकित्सा संस्थान (IMA) के संयुक्त सचिव डॉ. रवि मलिक, इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेशपाल गुप्ता, पूर्वी दिल्ली के महापौर अन्न पूर्णा मिश्रा, हिन्दू हेल्प लाईन के प्रान्त संयोजक दीपक कुमार, प्रान्त सहसयोजक शैलेन्द्र जयसवाल, प्रगति पथ सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीण नारंग द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। देश के प्रसिद्ध अस्पताल एम्स एवं रेड क्रॉस सोसायटी के अनुभवी डॉक्टर एवं टेक्नीशियन के मार्गदर्शन में हिन्दू हेल्प लाईन, प्रगति पथ के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किए। दधीचि रक्तदान योजना द्वारा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों, रक्त बैंकों में रक्त पहुंचाया जायेगा। दधीचि रक्तदान द्वारा प्राप्त रक्त हिन्दू हेल्प लाईन द्वारा प्राप्त सूचीबद्ध चिकित्सालयों में हिन्दू हेल्प लाईन के स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राप्त हो सकेगा। ‘हिन्दुओं का विश्वसनीय मित्र’ यही हिन्दू हेल्प लाईन आदर्श है। आपात स्थिति में क्षेत्र में रक्त उपलब्ध कराने में यह एक महत्वपूर्ण किया है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन हेतु श्री विजय मोहन (C.A), विपुल मोहन (C.A), आकांक्षा गुप्ता, पुनम जिन्दल, लोकेश, सोनाली, समृद्धि चावला, गौरव तिवारी की सहभागिता रही। हिन्दू हेल्प लाईन पूर्वी दिल्ली के विनोद जी, दक्षिणी दिल्ली के जयनारायण जी, संदीप आहूजा के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुए। |
Monday, January 21, 2013
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में हिन्दू हेल्प लाईन का रक्तदान शिविर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment