बजरंग दल ने निकाला मशाल जुलूस
भुवनेश्वर :
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रदेश में खेलने के विरुद्ध आवाज तेज होने लगी है। बजरंग दल की ओर से कटक में मशाल रैली निकाल कर विरोध जताया गया। गुरुवार को इसके खिलाफ बंद का आयोजन किया गया है। बजरंग दल बंद के आह्वान के समर्थन में राणिहाट, बक्सी बाजार, मंगलावाग शेख बाजार में दुकान बंद रही। पुलिस ने बंद के आह्वान को देखते हुए जगह जगह पर पुलिस दल तैनात कर दिया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कालेज चौक, मधूपाटना, बादामबाड़ी, दोलमुण्डाई इलाके में पिकेटिंग किया। पुलिस ने स्टेशन बाजार कालेज चौक एवं विभिन्न इलाके में प्रदर्शन कर रहे 35 बजरंग दल के समर्थकों को हिरासत में लिया है। दल की ओर से साफ किया गया है कि अगर पाकिस्तानी महिला क्रिकेट दल को कटक के बारबाटी या फीर ड्रीम्स कालेज मैदान में खेलने देने की जीद पर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन अड़ा रहा तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। उधर बजरंग दल के सुभाष चौहान ने कहा कि देश के दुश्मनों के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा उन्होंने सीमा पर भारतीय सैनिकों के साथ किया है। चौहान ने कहा कि हमारी लचर रवैये के कारण ही पाकिस्तान बार-बार इस तरह की घिनौनी हरकत कर रहा है। सरकार को ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment