आइसीसी व बीसीसीआइ सदस्यों का जोरदार विरोध
Updated on: Fri, 25 Jan 2013 02:25 AM (IST)
भुवनेश्वर,
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का जबरदस्त विरोध जारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्कल भारत, कलिंगा सेना के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और पाक खिलाड़ियों के विरोधियों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। विरोधियों ने 24 जनवरी को कटक बंद का आह्वान किया गया है।
भुवनेश्वर हवाई अड्डे में आइसीसी एवं बीसीसीआइ सदस्यों को जोरदार विरोध झेलना पड़ा। इसके चलते पांच घटे तक ये सदस्य हवाई अड्डे से निकल नहीं सके। बाद में किसी तरह से उन्हें छिप-छिपाकर सभी को भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नर कार्यालय लाए गए। इसकी भनक मिलते ही सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने नारेबाजी करने लगे। पुलिस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ली। इस बारे में पूछे जाने पर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आशीर्वाद बेहेरा ने कहा कि मैच होगा। पुलिस एवं सरकार की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जायेंगी। आइसीसी सदस्य धीरज महापात्र ने भी मैच के लिए सरकारी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इन लोगों ने बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियो की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर, गृह सचिव एवं खेल सचिव से बातचीत की गई है। वे कहे हैं कि किसी भी परिस्थिति में खेल होगा। इसके लिए किसी तरह की टिकट व्यवस्था नहीं की गयी है। केवल अपना परिचय पत्र दिखाकर स्टेडियम के अंदर जाना होगा। सीताकात, नेता एबीवीपी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियो को भुवनेश्वर की जमीं पर पैर रखने नहीं दिया जायेगा।
http://www.jagran.com/odisha/bhubaneshwar-10072135.html
No comments:
Post a Comment