VHP’s Durga Vahini demands arrest of Goa Culprits: Protest against women atrocities
November 24th, 2013, 4:03 pm
Protest against women atrocities & Tejpal episode on 26th
New Delhi. Nov 24 2013. Durga Vahini & Matri Shakti, the women wings of Vishwa Hindu Parishad came openly today against all those who have harassed women or those who are protecting the culprits. Delhi Girls are neither safe in their home state nor out side it. Smt. Simmi Ahuja & smt. Sanjana Chaudhary, the state conveners of Matri Shakti & Durga Vahini respectively issued a joint statement demanding immediate arrest of the culprits, strict enforcement of law, complete ban on Liquor and mandatory moral education in the entire country to save the mothers/would be mothers of men.
Briefing media after a meeting of Vishwa Hindu Parishad Delhi in its head quarters in Jhandewalan in central Delhi, its media chief shri Vinod Bansal said that our women wings have raised serious concern over Tejpal incident in Goa against a Delhi Girl. They have decided to complaint the National commission for Women and protest march in Delhi on Tuesday (26/11/2013). The VHP also demanded for complete ban on liquor and mandatory moral education apart from immediate arrest of Tejpal & his associates. It is very surprising that even after twelve days of incident, instead of lodging them into jail, the high profile culprits are roaming freely and their associates are misguiding and threatening the victim’s family, he added.
प्रैस विज्ञप्ति:
बलात्कारियों को बचाने का प्रयास न करे सरकार: दुर्गा वाहिनी महिला रक्षार्थ मंगलवार को होगा प्रदर्शन
नई दिल्ली, 24 नवम्बर, 2013। महिला उत्पीडन के मामलों में ढिलाई बरते जाने के विरुद्ध विहिप की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति ने कमर कस ली है। दिल्ली की महिलाएं न अपने गृह राज्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सुरक्षित हैं और न हीं दिल्ली के बाहर। दुर्गा वाहिनी दिल्ली की प्रान्त संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी और मातृ शक्ति की प्रान्त संयोजिका श्रीमती सिम्मी आहूजा ने आज एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली की मुख्य मंत्री एक महिला होते हुए भी दुर्भाग्य से दिल्ली की बहिनें सर्वाधिक पीडित हैं। अभी हाल ही में गोआ में हुए तेजपाल प्रकरण व उत्पीडन की घटना ने तो और भी गंभीर सवाल खडे कर दिये हैं कि नाम चीन अपराधियों को गिरफ़्तार करने की जगह उनके साथ ढीलम-ढाल रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही राष्ट्रीय महिला आयोग से मिलेंगे और सरकारी उदासीनता के विरुद्ध मंगलवार को प्रदर्शन करेंगे।
आज हुई एक बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि राजधानी की महिलाओं के विरुद्ध चहुं-ओर बढती बलात्कार, छेडछाड व उत्पीडन की घटनाओं ने दिल्ली को शर्म सार कर दिया है। बैठक में इन घटनाओं को रोकने हेतु कारगर कदम उठाने तथा अपराधियों के विरुद्ध ढीलम-ढाल रवैए को छोड सख्ती से पेश आने की मांग करते हुए गोआ के नाम चीन अपराधियों को अविलम्ब गिरफ़्तार कर कडी से कडी सजा दिए जाने की मांग की है। बैठक में शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध व नैतिक शिक्षा को अनिवार्य करने की मांग भी की गई। दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति ने तय किया है कि उनका एक दल न सिर्फ़ शीघ्र ही राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत करेगा बल्कि मंगलवार (26/11/2013) को दिल्ली में रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा।
बैठक में विहिप के प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद, श्री दीपक कुमार, श्री बृज मोहन सेठी, श्री अशोक कुमार, गुरदीन प्रसाद रुस्तगी, संयुक्त महा मंत्री श्री राम कृष्ण श्रीवास्तव, मंत्री श्री राम पाल सिंह, दुर्गा वाहिनी संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी, मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमती सिम्मी आहूजा, तथा बजरंग दल संयोजक श्री शिव कुमार सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिषद, दिल्ली
No comments:
Post a Comment