Friday, February 13, 2015

सूर्य नमस्कार का विरोध करनेवाले कट्टरता त्यागें : इंद्रेश कुमार

फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११६
इंद्रेश कुमार
राजस्थान में स्कूलों में सुबह सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता का विरोध करनेवालों से आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कट्टरता त्यागने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग सूर्य नमस्कार का विरोध कर रहे हैं वे सुंकुचित मानसिकता के हैं।
इंद्रेश बुधवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने जनवरी में सूर्य नमस्कार को अनिवार्य रूप से लागू करने के आदेश जारी किए थे।
इधर, राजस्थान की भाजपा सरकार में भाजपा विधायक हबीबुर्रहमान अशरफी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर सूर्य नमस्कार को अनिवार्य रूप से लागू करने के बजाय ऐच्छिक रखने का सुझाव दिया है। उन्होंने पत्र लिखकर रहा है कि इससे अल्पसंख्यकों में रोष हैं और ये एक धर्म विशेष वर्जित है।
स्त्रोत : अमर उजाला

No comments: