Thursday, October 03, 2013

No Need to bring in Temples while referring to Toilets: Dr Togadia

No Need to bring in Temples while referring to Toilets: Dr Togadia

Press Release:
Bhagyanagar, October 3, 2013: Stunned & shocked at unnecessary reference to Temples while speaking about Toilets by BJP’s Prime Ministerial candidate & Gujarat CM Shri Narendra Modi ji, VHP condemned the statement by Shri Modi ji, said a press release.
VHP International Working President Dr Pravin Togadia said, “While we believe in the need for better hygiene for all in Bharat, bringing in Temples in the statement & putting Toilets ahead of Temples was uncalled for & is an insult to the Hindu society. When the Congress leader Shri Jayaram Ramesh had made such a statement comparing Toilets& Temples, BJP had condemned his statement. We expect BJP to do the same in their Prime Ministerial candidate’s statement not only comparing toilets with temples but putting toilets ahead of temples.”
शौचालयों के सन्दर्भ में मंदिरों को घसीटना उचित नहीं; विहिम्प दुखी
भाग्यनगर, ३ अक्तूबर, २ ० १ ३
शौचालय के सन्दर्भ में मंदिरों को कम माननेवाला वक्तव्य भाजपा के प्रधानमन्त्री पद के उम्मेदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने २ अक्तूबर २ ० १ ३ को दिल्ली में दिया। इससे आहत, आक्रोशित और दुखी विश्व हिन्दू परिषद् ने इस वक्तव्य की निंदा की है।
विहिम्प के आंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा, “भारत में आरोग्य एवं महिलाओं की सुरक्षितता के लिए शौचालयों की आवश्यकता हम सभी जानते और मानते हैं। किंतु उस आवश्यकता के विषय में बोलते हुए शौचालयों के सन्दर्भ में मंदिरों को घसीटना अनावश्यक और अनुचित है। ‘मंदिरों के पहले शौचालय’ यह तुलना अप्रासंगिक और हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाली है। जब कांग्रेस नेता जयराम रमेश जी ने इसी प्रकार का वक्तव्य दिया था तब भाजपा ने उस की घोर निंदा की थी और हिन्दुओं का अपमान बताया था; अब उन के प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार के ‘देवालय के पहले शौचालय ‘ वाले वक्तव्य की भी भाजपा निंदा करें और आवश्यक कारवाही कर हिन्दुओं से क्षमा माँगे। “

No comments: