Monday, February 09, 2015

आेवैसी बंधुआें के लिए खुला मैदान लेकिन हिन्दु नेताआेंके प्रसारण पर प्रतिबन्ध !

फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११६
  • आेवैसी बंधुआें के लिए खुला मैदान लेकिन हिन्दु नेताआेंके प्रसारण पर प्रतिबन्ध !

  • हिन्दुआे, आपका यह दमन आप कब तक सहेंगे ?

विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के भाषण को लाइव कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रसारित किए जाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। रविवार को ‘विराट हिंदू समावेश’ में प्रवीण तोगड़िया के भाषण को प्रसारित किया जाना था, लेकिन वीएचपी द्वारा इस कार्यक्रम के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आदेश जारी कर आयोजकों को अगले दो दिनों तक मीडिया के किसी भी माध्यम से तोगड़िया के भाषण का प्रसारण रोक दिया।
शहर पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने एक बयान में कहा कि सीआरपीसी की धारा १४४ (३) के तहत उन्हें मिले अधिकार का इस्तेमाल करते हुए वह एक आदेश जारी कर वीएचपी के आयोजन सचिव केशव हेगड़े और ‘समावेश’ के अन्य आयोजकों पर तोगड़िया का कोई भी भाषण ७ फरवरी को शाम छह बजे से ९ फरवरी को शाम छह बजे तक आयोजन स्थल पर किसी भी माध्यम से प्रसारित या प्रदर्शित करने पर रोक लगा रहे हैं।
इससे पहले वीएचपी के कर्नाटक जनसंपर्क अधिकारी मंजूनाथ स्वामी ने पत्रकारों से कहा, ‘तोगड़िया पहले ही कर्नाटक सीमा पर पहुंच गए हैं और शनिवार या रविवार को राज्य में प्रवेश करेंगे। बेंगलुरु शहर में उनके प्रवेश पर रोक है, लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाषण देने पर नहीं है।
’कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पांच से ११ फरवरी तक बेंगलुरु में तोगड़िया के प्रवेश पर लगी पुलिस आयुक्त की रोक पर स्टे लगाने की वीएचपी के संगठन सचिव केशव हेगड़े की अंतरिम याचिका ठुकरा दी थी। नगर पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने इसी हफ्ते इस आधार पर प्रतिबंध लगा दिया था कि तोगड़िया के ‘भड़काऊ और उत्तेजक’ भाषण के गंभीर परिणाम हो सकते हैं और शांति भंग हो सकती है।

No comments: