चीनी घुसपैठ के विरोध में हिन्दू मंच का धरना
भारतीय जनता इससे बहुत ज्यादा क्षुब्ध व आहत है| भारत सरकार की कबूतर की भॉंति ढुलमुल रणनीति के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ता व समाज के विभिन्न क्षेत्र के बन्धु शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं व सम्मिलित नागरिकों को संबोधित करते हुए इन्द्रेश कुमार ने, चीनी मंसूबों व खतरों का खुलासा करते हुए समूचे राष्ट्र को सावधान व तैयार रहने के लिए सचेत किया।
हिन्दू मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिपाठी, महामंत्री सूरज कुमार व संगठन मंत्री सुशील कुमार ने अपने विचार रखते हुए चीनी खतरों व उसकी बदनियति के विरुद्ध सम्पूर्ण देश की जनता को आगाह किया व चीनी सामान के बहिष्कार करने व उनकी होली जलाए जाने की आम भारतीय जनता से अपील की।
धरने-प्रदर्शन के अन्त में हिन्दू मंच दिल्ली प्रान्त का एक प्रतिनिधि मंडल सरकार के उच्चाधिकारियों से मिला व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें चीनी सेना को शांतिपूर्वक हमारी सीमा से बाहर भेजने अन्यथा बलपूर्वक व सेना का इस्तेमाल करके बाहर खदेड़ने का कार्य शीघ्र ही कराए जाने की मांग की| सन् 1962 के इतिहास की पुनरावृत्ति न हो पाए इससे भी आगाह किया।
|
Wednesday, May 01, 2013
चीनी घुसपैठ के विरोध में हिन्दू मंच का धरना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment