भुवनेश्वर : राज्य पर्यटन व ओडिशा डांस एकेडमी के संयुक्त प्रयास से आयोजित 11वें धौली कलिंग महोत्सव की दूसरी शाम पारंपरिक शास्त्रीय व समरकला नृत्य के नाम रही। गोटीपुअ नृत्य संगीत, ओड़िशी व समरकला नृत्य संगीत के जरिए कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को घंटों बांधे रखा।
नृत्य के पहले चरण में धौली के इतिहास को लेकर कलाकारों ने एक अलग ढंग से गोटीपुअ नृत्य एवं अंत में अंग प्रत्यंग का सावलीन भंगी को बड़े ही आकर्षक ढंग से परिवेषण किया। शाम को दूसरे चरण में कलाकारों ने ओडिशी नृत्य के जरिए उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में दक्षिण अफ्रीका से आए रियांट व साथी कलाकारों ने समरकला नृत्य को मंच पर प्रदर्शित किया। दूसरी शाम अतिथि के रूप में अमेरिका के पूर्व राजदूत तथा ओडिशा डांस एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. ललित मानसिंह, संस्कृति विभाग के निदेशक तथा अतिरिक्त सचिव सुशील कुमार दास, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य संचालन निदेशक कृष्ण मोहन त्रिवेदी्र व ओडिशा डांस एकेडमी के सचिव गुरु अरुणा महांती उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनुजा तारिणी मिश्र व इं. श्रीनिवास घटुआरी ने किया।
No comments:
Post a Comment