बिजनौर (विसंकें). रविवार को श्री मां चामुंडा देवी पावन धाम के समीप स्थित एमडी कन्या महाविद्यालय में विश्व संवाद केन्द्र के तत्वावधान में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें आर्गनाइजर साप्ताहिक पत्रिका के प्रमोद कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि मीडिया को समाज को जोड़ने वाली खबरों का प्रकाशन करना तथा उन्हीं खबरों पर चर्चा करनी चाहिए. लेकिन मीडिया समाज को तोड़ने वाली खबरों का प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है. मीडिया की गलत प्रवृत्ति को हम सभी को मिलकर ठीक करना होगा.
प्रमोद कुमार ने कहा कि देश में सुनियोजित असहिष्णुता का माहौल बनाया गया है. देश में अच्छी बात करना गलत हो गया है. असहिष्णुता के मामले में भी मीडिया ने दोहरे मापदंड पर काम किया. एक हिंसक घटना गलत है तो दूसरी भी गलत है. दोहरे मापदंड का प्रयोग मीडिया को नहीं करना चाहिए. मीडिया के दोहरे मापदंड से देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा को खतरा है. मीडिया को गलतियों में सुधार करने का प्रयास करना चाहिए. असहिष्णुता के नाम पर देश में बवाल करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया का जबरदस्त रोल है. सोशल मीडिया से ही आज प्रिन्ट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया अपनी खबर और हैडिंग तय कर रही है. क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम ने कहा कि देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों को समाज का दर्पण बनना ही होगा. पत्रकारों की दिशा, दशा और क्रियान्वयन समाज हित में होना चाहिए. पत्रकारों की कलम समाज उपयोगी होनी चाहिए. साथ ही पत्रकारों को ऐसा ही संकल्प लेना चाहिए. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता और देवर्षि नारद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया. जिसके उपरांत अतिथियों का एमडी कालेज प्रबंधक/प्राचार्य विदित चैधरी, कार्यक्रम संयोजक हरवीर सिंह डबास, सह संयोजक देवेंद्र पाल चीनू, जिला प्रचार प्रमुख अजय पाल ने स्वागत किया. विभाग प्रचार प्रमुख संजय वर्मा ने विश्व संवाद केन्द्र के विषय में विस्तार से बताया.
No comments:
Post a Comment