जयपुर (विसंकें). क्रीड़ा से निर्माण चरित्र का एवं चरित्र से निर्माण राष्ट्र का – इस बोधवाक्य के साथ खेलों के माध्यम से आरोग्य सम्पन्न राष्ट्र निर्माण के लिए क्रीड़ा भारती की स्थापना वर्ष 1992 में पुणे में की गई थी. वर्ष 2009 में राजस्थान में क्रीड़ा भारती की स्थापना हुई. क्रीड़ा भारती का मुख्य उद्देश्य भारतीय खेलों को बढ़ावा देना है. क्रीड़ा भारती का कार्य अब तक देश के 500 से अधिक जिलों में प्रारम्भ हो चुका है, और प्रत्येक गांव तक खेल केन्द्र स्थापित करने की योजना है.
क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान ने प्रेस वार्ता में कहा कि क्रीड़ा भारती राजस्थान द्वारा दिनांक 25 से 27 दिसम्बर तक जयपुर में राष्ट्रीय खेल संगम का आयोजन केशव विद्यापीठ जामडोली में किया जा रहा है. वर्ष 2012 में रतलाम के बाद जयपुर में आयोजित होने वाले दूसरे राष्ट्रीय खेल संगम में क्रीड़ा भारती की देशभर की जिला कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न सत्रों में भारतीय खेलों पर चिंतन एवं विचार विमर्श होगा.
राष्ट्रीय खेल संगम का उद्घाटन 25 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे केशव विद्यापीठ जामडोली परिसर में होगा. जिसमें गजेन्द्र सिंह खींवसर खेल एवं उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार, ज्योति घोष एमडी एसबीबीजे, अशोक परनामी, गोपाल सैनी प्रान्तीय अध्यक्ष क्रीड़ा भारती सहित अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी उपस्थित होंगे.
मुख्य आकर्षण –
- 24 दिसम्बर शाम को जोधपुर से जयपुर पहुंचेगी अल्ट्रा रिले मैराथन.
- देशभर से चयनित 11 टीमों के मध्य महिला एवं पुरूष वर्ग के कबड्डी के मैच, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता.
- 27 दिसम्बर को चौगान स्टेडियम में सार्वजानिक कार्यक्रम प्रातः 10 बजे, जिसमें योगासन,मलखम्ब, तलवार बाजी, मार्शल आर्ट व अन्य भारतीय खेलों का प्रदर्शन होगा.
No comments:
Post a Comment