लखनऊ (विसंकें). क्रीड़ा भारती अवध प्रान्त ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बाबासाहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय परिसर में किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी सोबती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघचालक प्रभु नारायण जी ने किया. कुलपति जी ने क्रीड़ा भारती को विश्वविद्यालय परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया. कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश की मुजफ्फरनगर, सीतापुर, हरदोई, शामली, फैज़ाबाद, अम्बेडकर नगर, वाराणसी आदि जिलों की टीमों ने भाग लिया. राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शामली को रोमांचक मुकाबले में 29-19 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया. शुरुआत से ही तेज गति पकड़ने वाले मुकाबले के आखिरी क्षणों में मुजफ्फरनगर ने अपनी श्रेष्ठता साबित की. प्रदेश की इन दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला देखने को काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. इससे पूर्व सेमीफाइनल में मुजफ्फरनगर ने बागपत को रोमांचक मुकाबले में सिर्फ एक अंक के अंतर से 45-44 से हराया. शामली ने सेमीफाइनल में वाराणसी को 39-17 से शिकस्त दी थी.
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महापौर डॉ. दिनेश शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत प्रचारक संजय जी, कौशल किशोर जी सांसद मोहनलालगंज, क्रीड़ा भारती अवध प्रान्त के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment