वन बंधु परिषद राउरकेला चाप्टर का वार्षिकोत्सव अग्रसेन भवन में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओसीएल के पूर्णकालिक निदेशक डीडी अटल ने कहा कि वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की सेवा करना सराहनीय कार्य है। वन बंधु परिषद ने वनवासियों के शैक्षिक, स्वास्थ्य, धार्मिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यो में सभी से आगे आने का आह्वान किया।
अग्रसेन भवन में आयोजित समारोह में वन बंधु परिषद के राष्ट्रीय संयोजक आरआर काबरा व मांगेलाल जैन भी उपस्थित थे। उन्होंने राउरकेला चाप्टर के सेवा कार्य की सराहना की। वन बंधु परिषद द्वारा जिले में 110 एकल विद्यालय चलाये जा रहे हैं जिसमें से राउरकेला चाप्टर के अधीन 90 एकल विद्यालय हैं। उन्होंने बताया कि परिषद राष्ट्रीय स्तर पर 30 हजार गांवों में विभिन्न सेवा कार्य किये जा रहे हैं। आगामी दो तीन साल में एक लाख गांवों तक सेवा कार्य पहुंचाने की बात कही। उन्होंने बताया कि वनवासी ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ अन्य सेवा मुहैया कराने के लिए संगठन की ओर से कई कदम उठाये जा रहे हैं एवं इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में वनबंधु परिषद महिला समिति का गठन का भी निर्णय लिया गया जिसकी अध्यक्ष विजय लक्ष्मी अग्रवाल को बनाया गया है। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने किया जबकि संपादकीय पाठ सचिव संजय रुगटा ने किया। समारोह में ग्राम समिति के अनुभव खेतान, डा. अनिल सिंह समेत अन्य लोगों ने अपने विचार रखे। अंत में अरुण अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शांति पाठ सुदर्शन गोयल के द्वारा कराया गया। इस मौके पर संस्था के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न एकल विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment