राउरकेला,
शिवाजी मार्ग स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर परिसर में संकुल स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा 110 आकर्षक व शोधपरक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये। अतिथियों ने परियोजनाओं का अवलोकन किया एवं इसकी सराहना की। इस मौके पर श्रेष्ठ प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया।
विज्ञान मेला का उद्घाटन स्कूल के कोषाध्यक्ष अक्षय कुमार दास ने किया। उनके साथ प्रधानाचार्य गोविंद चंद्र मिश्र भी उपस्थित थे। नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा मेथमेटिकल, ज्वालामुखी, क्विज बोर्ड संबंधित मॉडल प्रस्तुत किये गये जबकि छठवीं, सातवीं, आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा शक्ति के स्रोत एवं इसके संरक्षण विषय पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये। चौथी व पांचवीं तथा शिशु वर्ग के द्वारा भी अलग अलग विषय पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने प्रोजेक्ट का अवलोकन करने के बाद श्रेष्ठ प्रोजेक्ट का चयन किया। इसमें विभिन्न वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों में विज्ञान व खोज के प्रति जिज्ञासा जगाने के उद्देश्य से स्कूल स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment