भारतीय कलाकार ने डेनमार्क में पुरस्कार जीता
भुवनेश्वर। कोपेनहेगन में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रतिस्पर्धा में भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को उनके सामुद्रिक संरक्षण के रेत शिल्प के लिए प्रतिष्ठित ऑडियंस पुरस्कार मिला है।
डेनमार्क में 31 मई से शुरू हुए कोपेनहेगन इंटरनेशनल सैंड स्कल्पचर चैम्पियनशिप व महोत्सव में पटनायक की 20 फुट ऊंची कलाकृति 'सेव द ओशन' को 80,000 प्रशंसकों में से 23,000 के वोट मिले हैं।
पटनायक ने बताया कि चीन, रूस, बुल्गारिया, आयरलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी, यूक्रेन व घाना सहित दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे नौ कलाकारों ने भी इसमें भाग लिया।
उन्होंने कहा, 'इस शिल्प के लिए मुझे 31 मई को प्रथम पुरस्कार मिला था। 'पॉलिटिकेन प्लस ऑडियंस प्राइज' के परिणाम मंगलवार को वोटिंग समाप्त होने के बाद घोषित किए गए।'
पटनायक ने बताया कि नौ सितम्बर तक आयोजित उत्सव में यह शिल्प प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'महोत्सव के निदेशक इंजे फेर्क ने बुधवार को ई-मेल के जरिए ऑडियंस पुरस्कार के परिणाम बताए और मुझे बधाई दी।'
पटनायक अपने गृह नगर पुरी में बीते 20 साल से भी लम्बे समय से रेत शिल्प बना रहे हैं।
उन्होंने 50 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया और कई पुरस्कार जीते।
No comments:
Post a Comment