Friday, September 28, 2012

ब्रिटिश चर्च ने योग पर लगाया बैन


ब्रिटिश चर्च ने योग पर लगाया बैन

Source: VSK- JODHAPUR      Date: 9/27/2012 2:43:48 PM
$img_titleलंदन, 27 सितम्बर 2012 : ब्रिटेन के एक चर्च ने अपने कैंपस में योग करने पर बैन लगा दिया है। चर्च का कहना है कि कसरत का यह प्राचीन भारतीय तरीका उनकी धार्मिक भावनाओं से मेल नहीं खाता है।
योग टीचर कोरी विथेल का कहना है, 'मैंने साउथम्पटन के सेंट एडमेंड चर्च के कैंपस को योग सिखाने के लिए बुक कराया था, लेकिन मेरी बुकिंग को रद्द कर दिया गया।' योग टीचर के मुताबिक क्लास शुरू होने से 10 दिन पहली उन्हें चर्च ने मना कर दिया।
अखबार "द सन" के मुताबिक चर्च के फादर जॉन चैंडलर ने कहा कि चर्च का कैंपस सिर्फ कैथलिक ऐक्टिविटीज़ के लिए है। उनके मुताबिक बैन इसलिए लगाया गया, क्योंकि इसे 'स्पिरिचुअल योगा' कहके प्रमोट किया जा रहा था।

No comments: