विवेकानन्द सार्धशती समारोह जोधपुर : कार्यकर्ता प्रशिक्षण
Source: VSK-JODHPUR Date: 9/3/2012 1:10:52 PM |
जोधपुर 1 सितम्बर 2012 : स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती समारोह आयोजन समिति, जोधपुर प्रान्त का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह माननीय दत्तात्रेय जी होसबळे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षैत्रीय प्रचारक मा. दुर्गादास जी ,मा. ललित जी शर्मा प्रान्त संघचालक एवं आयोजन समिति के संयोजक मा. हनुमान प्रसाद जी व्यास ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र को पुष्पान्जलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
स्वामी विवेकानन्द की जयंति के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारत में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह माननीय दत्तात्रेय जी होसबळे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, हम सौभाग्यशाली है कि हमें वीर संन्यासी स्वामी विवेकानन्द का सार्धशती समारोह मनाने में भूमिका मिली है। भारत व मानवता के उत्थान के लिए स्वामी विवेकानन्द का अवतार हुआ था। 1963 में जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन हुआ, उस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह माननीय एकनाथ रानड़े के प्रयास से कन्याकुमारी में विवेकानन्द स्मारक का निर्माण हुआ तथा विवेकानन्द केन्द्र की स्थापना हुई, आज वह विवेकानन्द केन्द्र सामाजिक उत्थान व सेवा के विभिन्न उपक्रम चला रहा है|
दत्तात्रेय जी ने आगे कहा कि, स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह को सफल तभी माना जा सकता है, जब हम स्वामीजी की शिक्षाओं और विचारों को आत्मसात करे। सामाजिक परिवर्तन की लहर को दिशा देने का यह पुनीत कार्य हम सभी को करना है।
प्रथम दिन प्रशिक्षण वर्ग में पांच सत्र सम्पन्न हुए. इस कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण वर्ग में विवेकानन्द केन्द्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठनो के प्रान्तीय स्तर के 450 कार्यकर्त्ता सिरोही, जालोर, पाली, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर जिलो से भाग ले रहे है।
No comments:
Post a Comment