अयोध्या [जासं]। विहिप की 22 सितंबर से शुरू होने वाली पंचकोसी परिक्रमा को संतों के न पहुंचने के कारण एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। अब सोमवार प्रात: आठ बजे से परिक्रमा शुरू होगी। इस बीच रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कारसेवकपुरम में पंचकुंडीय श्रीराम महायज्ञ आरंभ हुआ। यह 13 अक्टूबर तक चलेगा।
परिक्रमा आंध्र प्रदेश के संत शिवस्वामी की देखरेख में होगी व इसमें तमिलनाडु, आंध प्रदेश, केरल आदि राज्यों के संत शामिल होंगे। कारसेवकपुरम से आरंभ होने वाली परिक्रमा के मद्देनजर पूरे परिक्रमा मार्ग पर पुलिस, पीएसी व एसएसबी की टुकड़ियां लगाई गई हैं। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री वाइ राघव लू ने कहा कि 18 सितंबर को सम्पन्न गणेश नवरात्र के बाद दक्षिण भारत के संतों द्वारा किसी एक धर्मस्थल पर परिक्रमा किए जाने की परंपरा है। इसी कड़ी में यह परिक्रमा होगी। विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि दक्षिण भारत के संत शुद्ध धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं, जिनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं है।
No comments:
Post a Comment