पुरी: पुरी में मिलीं कंधमाल जिला दारिंगबाड़ी से आई 4 बच्चियां। उन्हें उत्कल बालाश्रम भेज दिया है। चारों की उम्र 6 से 7 साल के अन्दर होगी। पूछताछ करने पर उनसे कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। दारिंगबाड़ी से पुरी कैसे पहुंच गई बच्चियां, इसका जवाब वे नहीं दे पा रही हैं।
लेकिन उनके कमीज में एक लोगो लगा है, जिसमें गुड सेफर्ड स्कूल का नाम है। इन बच्चियों के नाम हैं चिली बलियार सिंह, सुप्रिया बलियार सिंह, ब्यूटी बलियार सिंह, मनानी बलियार सिंह। ये पैदल चलकर जाने के समय पुरी प्रवेश पथ अठरनला में कुछ व्यक्ति उनसे पूछताछ किए। उत्तर में उन्होंने कहा था कि हम पुरी घूमने आए हैं। इन चारों बच्चिों को लोगों ने स्वेच्छासेवी संगठन चाइल्ड लाईन के सदस्य शक्ति मिश्र को सौंप दिए। शक्ति मिश्र इन चारों लड़कियों को लेकर उत्कल बालाश्रम पहुंचे थे। चाइल्ड वेलफेयर के सदस्य लक्ष्मीधर दलेई उन्हें बालाश्रम में रखने के बाद उनसे कुछ विषय जानने के लिए उद्यम कर रहे हैं। इस विषय को लेकर कुम्हारपड़ा थाना में खबर दिए जाने के साथ महिला व शिशु कल्याण विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। बच्चियां दारिंगबाड़ी क्रिश्चियन मिशनरी संस्था की होने की आशंका पर संस्था से भी संपर्क किया जा रहा है। इन बच्चियों से पूछताछ करने पर सुप्रिया ने बताया कि हमें बड़े सर पुरी में छोड़ गए हैं। लेकिन ब्यूटी ने कहा है कि हमें कोई नहीं छोड़ा है हम पैदल चलकर आए हैं।
No comments:
Post a Comment