झारखंड का देवघर श्रावणी मेला के रंग में रंगने लगा है
Source: VSK- JHARKHAND Date: 7/7/2012 1:42:40 PM |
राँची, 7 जुलाई 2012 : सावन माह के पहले दिन से ही बाबा बैद्यनाथ धाम में हर-हर महादेव का उदघोष गूंज उठा | सुबह की पहली किरण के साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन और गंगाजल से जलाभिषेक के लिए भक्तों का ताता लगने लगा | विदित हो की भक्त १०६ किलोमीटर दूर सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर पैदल चलकर ही बाबा का जलाभिषेक करते है |
हर साल कांवरियों की संख्या में इजाफा हो रहा है | विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का देवघर के दुम्मा स्थित झारखंड प्रवेश द्वार पर पूरे वैदिक रीति रिवाज़ से मत्रोच्चारण के साथ इस मास व्यापी मेला का फीता काट कर उदघाटन किया गया |
देवघर एयरपोर्ट की स्थापना से अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी विकसित होगी | देवघर में लाइट एंड साउंड स्थापित होगा | तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए क्यू कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु प्रस्ताव शीघ्र मंत्रिपरिषद के समक्ष लाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को देवघर श्रावणी मेला का अपने आवास से ऑनलाइन उदघाटन किया | इसके बाद उन्होंने बासुकीनाथ मेले का उदघाटन किया |
No comments:
Post a Comment