उद्योगों के विकास के लिए फैक्ट्री लाइसेंस प्रणाली को सरल किया जाए
(विश्व संवाद केंद्र, इन्द्रप्रस्थ) नई दिल्ली, 2 जुलाई 2012 : लघु उद्योग भारती दिल्ली प्रदेश तथा एच.डी.एफ.सी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में १ जुलाई, रविवार को दीनदयाल शोध संस्थान नई दिल्ली में सम्मेलन आयोजित किया। दिल्ली में उद्योगपतियों को नए उद्योगों के लिए लाइसेंस प्राप्ति में होने वाली कठिनाइयों तथा इससे नई पीढ़ी का उद्योगों से विमुख होकर नौकरी पर निर्भर होना सम्मेलन का मुख्य विषय रहा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महापौर श्रीमति मीरा अग्रवाल उपस्थित थीं| उनके साथ लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में दिल्ली प्रदेश के सहसंघचालक डॉ. श्याम सुन्दर अग्रवाल, लघु उद्योग भारती दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल ध्वन, लघु उद्योग भारतीय के राष्ट्रीय महासचिव श्री ओमप्रकाश मित्तल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के नाते मंचासीन थे। लघु उद्योग भारती के दिल्ली प्रदेश सचिव श्री विरेन्द्र नागपाल ने फैक्ट्रियों के लिए आनलाईन लाइसेंस प्राप्त करने के लिए दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट की विसंगतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा सम्मेलन में आए निगम के फैक्ट्री लाइसेंस विभाग के डिप्टी कमिशनर श्री एस.एन. राणा को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में श्री एस.एन. राणा ने उद्योगपतियों के प्रश्नों के उत्तर दिए एवं उनको लाइसेंस प्राप्ति में होने वाली कठिनाइयों को समाप्त करने का भरोसा दिलाया। |
Tuesday, July 03, 2012
उद्योगों के विकास के लिए फैक्ट्री लाइसेंस प्रणाली को सरल किया जाए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment