भगवान जगन्नाथ हैं परम ब्रह्मंा परमेश्वर : महंत दधी
भुवनेश्वर : स्थानीय बाया बाबा मठ परिसर में श्री जगन्नाथ परिषद द्वारा आयोजित 52 वें प्रवचन तथा भजन समारोह में कुराल मंदिर के मठाधीश महंत दधी बामन दास ने कहा कि भगवान जगन्नाथ ही सृष्टि के आधार हैं।
भगवान जगन्नाथ को परम ब्रह्मंा परमेश्वर बताते हुए उन्होंने कहा कि जगन्नाथ से ही सारी सृष्टि का आरंभ हुआ है और उन्ही में सृष्टि का विलय होने वाला है। महन्त श्री ने कहा कि पुरी में भगवान अपने स्वरुप में विद्यमान हैं और समग्र मानव जाति का मार्ग दर्शन कर रहे हैं। अपने प्रवचन में महन्त जी ने कहा कि पुरी धाम जैसा तीर्थ पूरे विश्व में दुर्लभ है। यहां खुद जगत के स्वामी विद्यमान हैं उनकी प्रतिमा ही सर्वधर्म समन्वय का प्रतीक है। इस सालाना प्रवचन कार्यक्रम के अंतर्गत भजन समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें गीत-गोविन्द से लेकर अनेक भजन उपस्थापित किए गये। नन्हे कलाकार प्रत्युष कर द्वारा सुमधुर कंठ से गाए गये गित गोविन्द ने सभी का दिल मोह लिया। गीत-गोविन्द भगवान जगन्नाथ को सर्वाधिक पसंद भजन है। इसे कवि जयदेव ने लिखा था और जनश्रृती है कि एक पद को पुरा करने में जब कवि जयदेव असफल रहे थे तो खुद भगवान जगन्नाथ ने उन्ही का रुप धारण कर पद पुरा किया था।
No comments:
Post a Comment