Thursday, January 19, 2012
गुरु केलूचरण महापात्र की 86वीं जयंती
भुवनेश्वर, vsk : गुरु केलूचरण महापात्र की 86वीं जयंती के अवसर पर नृत्यांगनाओं ने अपने श्रद्धेय गुरू को नृत्य के जरिए सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्य मुले गुरू कृपा शीर्षक नृत्य की धूम रही। स्थानीय रवीन्द्र मण्डप में गुरू केलूचरण महापात्र ओड़िशी अनुसंधान केन्द्र एवं राज्य संस्कृति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित नृत्यांगनाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ गोटीपुअ नृत्य से किया गया, जिसे स्व.गुरू केलूचरण महापात्र ने ही पुर्नजीवित करने का बीड़ा उठाया था। इस मौके पर सृजनी संस्थान की तरफ से यथा गमनम नामक ओड़िशी नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंगलाचरण से लेकर मोक्ष तक ओड़िशी नृत्य के सभी भाव भंगिमाओं को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर गुरू भागीरथी महारथा, नृत्यांगना कुमकुम महान्ति, नृत्यांगना प्रियम्बदा महान्ति, मिनती मिश्र एवं गुरू रामहरि दास प्रमुख ने स्व.गुरू केलूचरण के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment