बालेश्वर, vsk
बालेश्वर जिला अन्तर्गत लंगलेश्वर नामक स्थान पर सचिन्द्र कुमार हाईस्कूल के स्वर्ण जयंती के उद्घाटन अवसर पर भारत रत्न तथा प्रक्षेपास्त्रों के पितामह डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि बालेश्वर की मिट्टी से मेरा बहुत पुराना नाता है। एक ऐसा नाता जो कि देश की सुरक्षा से जोड़ता है चांदीपुर। डा. कलाम ने करीब 20 हजार से ज्यादा भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आप लोग यहां से लौटकर 5-5 वृक्ष लगाएंगे तो एक लाख से भी ज्यादा वृक्ष इस पर्यावरण को नया जीवन प्रदान करेगा। डा. कलाम ने इन वृक्षों को लगाने तथा उससे मिलने वाली ऊर्जा से विज्ञान संबंधित कई उदाहरण भी पेश किए। कलाम ने छात्रों की राय जानने के लिए उनसे विधिवत आगे चलकर कौन क्या बनना चाहता है, पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि हर इंसान को सबसे पहले अच्छा मानव, अपने परिवार, समाज व देश के प्रति हर किसी को समर्पित होना चाहिए। उपस्थित छात्रों व युवकों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे ब्रह्मंाण्ड में आज सबसे पहले यदि किसी पहली चीज की जरूरत है तो वह है पर्यावरण से संबंधित सुरक्षा उपाय। डा.कलाम ने अपने विद्यालय से संबंधित कई अनुभवों को छात्रों के सामने रखा। मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हम सब के हाथों के बजाय सीने में देश का तिरंगा लहराना चाहिए। देश की एकता और अखण्डता बचाए रखना हर भारतीय नागरिक का पहला कर्तव्य होना चाहिए। इस सभा में बालेश्वर के जिलाधीश अखिल बिहारी ओता सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद थे तथा सभा का संचालन इंजीनियर रवीन्द्र कुमार जेना ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment