समूह ओड़िशी नृत्य को ग्रिनीज रिकार्ड में स्थान
भुवनेश्वर(vsk)- सामूहिक ओड़िशी नृत्य को गिनिज आफ दि वर्ल्ड रेकर्ड में स्थानित कर लिया गया है। इसके लिए संस्थान की तरफ से एक अनुमति पत्र इस संबन्ध में ओड़िशी रिसर्च सेण्टर के पास भेजा गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2011 दिसम्बर 23 तारीख को कलिंग स्डेडियम में 555 देशी-विदेशी नृत्यांगना ओड़िशी नृत्य में विश्व रेकर्ड बनाने के लिए जो प्रयास किया था, उसे 20 जनवरी को सफलता मिल गई है। गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रेकर्ड में ओड़िशी नृत्य स्थान मिलना राज्य के लिए गौरव की बात है। इस नृत्य का फोटो, विडियो क्लीपिंग, विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबरों की नकल भेजी गई थी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी नृत्य शिल्पियों को गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रेकर्ड की तरफ से प्रमाणपत्र दिए जाने की बात सूत्रों से जानने में आयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment