Wednesday, January 04, 2012

देश भक्ति से हर समस्या का समाधान : दास

देश भक्ति से हर समस्या का समाधान : दास
राउरकेला,vsk
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राउरकेला इकाई का दो दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न हो गया है। सेक्टर-6 स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में 31 दिसंबर से एक जनवरी तक चले दो दिवसीय सम्मेलन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक जनवरी रविवार को सम्मेलन के समापन पर भव्य पथ संचलन निकाला गया।

इस सम्मेलन के समापन दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में उत्कल प्रांत शारीरिक प्रमुख ईं. सुदर्शन दास ने शामिल होकर देश की विभिन्न समस्याओं तथा इसके समाधान पर चर्चा की। उन्हाेंने कहा कि प्रखर देशभक्त व्यक्तियों का निर्माण होने से आतंकवाद, माओवाद, भ्रष्टाचार, घुसपैठ आदि समस्याओं का समाधान स्वत ही हो जाएगा। ऐसे देशभक्त व्यक्तियों का निर्माण किसी स्कूल अथवा कालेज में नहीं, बल्कि संघ की शाखाओं में ही संभव है। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मकरध्वज मांझी ने भी अपना सारगर्भित वक्तव्य रखा। विवेकानंद साहु ने समारोह का संचालन किया। इस सम्मेलन के समापन दिवस पर अपराह्नं के समय भव्य पथ संचलन निकाला गया। सभा के प्रारंभ में संघ की शाखा में चलने वाले दैनिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन का संचालन प्रांत प्रचारक प्रमुख सीमांचल खटुआ, विभाग प्रचारक प्रणव नायक, विभाग संघचालक दुर्गामाधव नायक, विभाग कार्यावाह युधिष्ठिर महांत, विभाग सेवा प्रमुख प्रफुल्ल पटेल आदि का सहयोग रहा। इस सम्मेलन में राउरकेला नगर समेत लहुणीपाड़ा, बणई, राजगांगपुर, बिसरा, बीरमित्रपुर, नुआगांव आदि अंचलों के स्वयंसेवक शामिल हुए।

No comments: