ब्रज के सह-प्रान्त प्रचारक का रेल हादसे में निधन
Source: VSK-Uttaranchal |
देहरादून, अगस्त 9: शनिवार, 3 अगस्त की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत सह-प्रान्त प्रचारक रामसनेही का निधन हो गया। वे संघ के गुरु दक्षिणा के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने शाहजहांपुर आए थे। रेलवे स्टेशन के निकट (कचहरी हाल्ट पर) बरेली जाने वाली ट्रेन में चढ़ते वक्त किसी तरह पहिए के नीचे आ गए।
ज्ञात हो कि 43 वर्षीय रामस्नेही कासगंज जिले अंतर्गत हिमायुंपुर के निवासी थे, जो कि 1990 में राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के प्रचारक बनें। वे शुक्रवार की शाम को शाहजहांपुर आए थे। शनिवार तड़के 6.30 बजे वे दो सहयोगियों के साथ कचहरी हाल्ट पर पहुंचे थे। यहां पहले से बरेली जानेवाले यात्रियों की भीड़ उमड़ी थी। बरेली-रोजा पैसेंजर ट्रेन पहुंची तो उसमें सवार होते समय वे अचानक पहिए की चपेट में आ गए। उन्हें ट्रेन में बैठाने आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह रवि मिश्र ने इस हादसे की जानकारी कार्यकर्ताओं तथा पुलिस को दी।
श्रद्धांजलि सभा
सरस्वती शिशु मंदिर, सिंजई में शनिवार को शोकसभा हुई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत रामसनेही को श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य अरविंद वाजपेयी ने उनके परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में व्यवस्थापक डॉ.एसपी अग्निहोत्री, डॉ.सत्यप्रकाश मिश्र, अश्वनी मिश्र, संतकुमार, आचार्य प्रद्युम्न दीक्षित, रवेंद्र पाल, प्रदीप शुक्ल, बेटालाल, राजेंद्रजी, विनादजी, रामशंकर मिश्र, रामनरेश वाजपेयी, बागेश मिश्र, रामानंद दीक्षित, सुनीत त्रिवेदी, आनंदवर्धन दीक्षित उपस्थित रहे। शोक सभा के पश्चात विद्यालय का अवकाश घोषित कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment