नई दिल्ली। बिहार में भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] और जनता दल यूनाइटेड [जदयू] में मोस्ट वांटेड आतंकवादी यासीन भटकल की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। शुक्रवार को बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भटकल के बहाने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जेडीयू कहीं भटकल को दामाद न बना दे।
सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ नरमी का रुख अख्तियार कर रही है। उन्होंने कहा कि कई राज्य भटकल को रिमांड में लेना चाहती हैं, लेकिन बिहार में गिरफ्तारी के बावजूद उसे वहां रिमांड में लेने की कोशिश नहीं की गई।
मोदी के बयान से भड़के जदयू सांसद साबिर अली ने कहा कि सुशील मोदी घिनौनी मानसिकता के है। हमारे लिए देश सबसे पहले है। भाजपा और उससे संबंधित लोगों की ही ऐसी भाषा हो सकती है। इस तरह की भाषा उन्हीं को मुबारक हो।
No comments:
Post a Comment