Tuesday, September 03, 2013

अभाविप का विरोध सम्मेलन कल

अभाविप का विरोध सम्मेलन कल

भुवनेश्वर : शिक्षा के क्षेत्र में संस्कार की मांग को लेकर चार सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) राजधानी में छात्र विक्षोभ समावेश का आयोजन करेगी। मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए अभाविप के प्रदेश सचिव हितेश साहू ने कहा कि ओडिशा में शिक्षा व्यवस्था अत्यंत दयनीय स्थिति में पहुंच गई है। शिक्षा को व्यवसाय को जरिया मात्र बना दिया गया है। शिक्षा के नाम पर लाभ कमाना ही उद्देश्य बन गया है। सरकार का इन संस्थानों पर कोई नियंत्रण नहीं है। अभाविप इस अव्यवस्था के खिलाफ विक्षोभ प्रदर्शन के साथ शिक्षा संस्कार के लिए मुख्यमंत्री को एक लाख हस्ताक्षर वाला स्मार पत्र सौंपने जा रही है। साहू ने कहा कि राज्य तथा देश के भविष्य के साथ जुड़ी शिक्षा व्यवस्था को हल्के में लेने का परिणाम है कि बच्चों में अपनी संस्कृति व सामाजिक संस्कार का घोर अभाव दिख रहा है। शिक्षा के नाम पर पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें बदलाव लाने की आवश्यकता है।

No comments: