आतंकियों के डर से सात पंच-सरपंचों का इस्तीफा
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में आतंकी धमकियों से घबराकर सात पंच-सरपंचों ने वीरवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इनमें एक कांग्रेस और छह नेशनल कांफ्रेंस के नेता हैं। उधर, कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक नंबरदार के घर पर हमला किया। सौभाग्यवश, नंबरदार और उसका परिवार बाल-बाल बच गया।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में वादी के विभिन्न हिस्सों में आतंकी संगठनों ने पंच-सरपंचों पर हमलों में तेजी लाई है। कई जगह पोस्टर जारी कर पंच-सरपंचों को अपने पद से इस्तीफा देने या फिर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। गत बुधवार को शोपियां जिले में जैश-ए-मुहम्मद द्वारा जारी धमकी भरे पोस्टर बरामद होने के अगले ही दिन जिले के राजपोरा इलाके में सात पंच-सरपंचों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इनमें तीन महिलाएं हैं। इनकी पहचान रहती बानो निवासी द्रेईगाम, जमीला बानो व राजा बेगम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment