भुवनेश्वर :vsk
सिविल लिवर्टी फोरम की नई कार्य कारिणी गठित
भुवनेश्वर : ओडिशा सिविल लिबर्टी फोरम की नई कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया है। समिति के चेयरमैन के रूप में मेरुसागर सामंतराय, सभापती के रूप में डॉ. बन बिहारी पंडा, कार्यकारी सभापति के रूप में बीरेंन मोहन पट्नायक, सचिव के रूप में शुभेंदु कुमार परिड़ा, उप सभापति के रूप में प्रमोद पट्नायक, कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती सुमन खंडेलवाल ,सह सचिव के रूप में जचिन्द्र महंती, रामेश्वर मिश्र, श्रीमंत कुमार सामंतराय, एवं राज्य संयोजक के रूप में कपिल खंडेलवाल को चुना गया है।
देश के कुछ एनजीओ कार्यकर्ता अपने आप को सर्वज्ञानी समझते हैं। ये लोग समझ रहे है की उनका कहना ही ठीक है बाकी सब गलत ऐसे एनजीओ कार्यकर्ताओं का मनोभाव हीं उन्हें ले डूबेगा। देशवासी इन्हें नकार देंगे यह कहना है देश के उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश अनंग कुमार पट्नायक का ओडिशा सिविल लिबर्टी फोरम द्वारा आयोजित एक सेमिनार में देश के गठन में स्वेछासेवी संगठनो की भूमिका विषय पर मुख्य अतिथि के रूप में योगदान कर जस्टिस पट्नायक ने कहा की जनता की सभी समस्याओं का समाधान सरकार द्वारा करना संभव नहीं है। ऐसे में स्वार्थ के बिना स्वयं सेवी संस्थाओ को समाज के विकास के लिए काम करना चाहिए। इस सेमिनार में ओडिशा उच्च न्यायालय के जस्टिस लक्ष्मीकान्त महापात्र ,वरिष्ट आइपीएस अधिकारी वी त्यागराजन ,उच्चतम न्यायालय के वरिष्ट अधिवक्ता उपमन्यु हजारिका, मेरुसागर सामंत राय, समाज सेवी अशोक भगत, राज्य सभा सासद धर्मेन्द्र प्रधान समेत प्रमुख लोगों ने कहा कि एनजीओ के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने एवं सरकार को अपना मत देने के बदले आदेश देने का काम कर रहे है। इस फोरम के अध्यक्ष पूर्व पुलिस महा निर्देशक बनबिहारी पंडा ने इस सेमिनार की अध्यक्ष्यता की। राज कुमार खंडेल वाल ने स्वागत भाषण दिया एवं सुभेंदु कुमार परिड़ा ने सभा का संचालन किया। ओडिशा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रबीर कुमार पट्नायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment