कुरैशी ने अलगाववादियों को लिया आड़े हाथ
श्रीनगर : इंडियन एयरलाइंस के जहाज गंगा को अगवा कर लाहौर हवाई अड्डे पर जलाने वाले जम्मू कश्मीर डेमोकेट्रिक लिब्रेशन पार्टी (जेकेडीएलपी) के चेयरमैन हाशिम कुरैशी ने वीरवार को मीरवाइज मौलवी उमर फारूक से लेकर गिलानी तक सभी अलगाववादियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जो लोग संयुक्त राष्ट्र की सिफारिशों और इस्लाम के नाम पर कश्मीर की आजादी की बात करते हैं, वह कश्मीर के नाम पर जान देने वाले नौजवानों के खून से मजाक कर रहे हैं।
ऐसा कर ये लोग राज्य को मजहब के नाम पर ही बांटने की वकालत कर रहे हैं। कुरैशी ने यहां पत्रकारों से कहा कि हुर्रियत के दोनों गुटों के पास कश्मीर की आजादी के लिए कोई रोडमैप भी नहीं है। ऐसा हम वर्ष 2008 से 2010 तक भी देख चुके हैं। जब कश्मीरी अवाम सड़कों पर आया तो हुर्रियत भी सक्रिय हो गई। जब लोग घरों में बैठे तो हुर्रियत के दोनों गुट भी शांत हो गए। संयुक्त राष्ट्र की सिफारिशों की वकालत करने वाले अलगाववादी नेता कश्मीरी अवाम के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। इन सिफारिशों के मुताबिक अगर जम्मू-कश्मीर के लोगों को जनमत संग्रह के दौरान भारत या पाकिस्तान दोनों में से किसी एक को चुनना है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment