विश्व हिन्दू परिषद् ,जम्मू कश्मीर
प्रैस विज्ञप्ति
जम्मू कश्मीर के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के बयान कि" कश्मीर में आतंकवाद दम तोड़ रहा है और घाटी में सुरक्षा का माहौल ठीक है " का स्वागत करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा सुरेन्द्र जैन ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं रह गया है | जहा तक मार्ग का सवाल है तो अब सारी दुनिया जान चुकी है कि यात्री वहा पर अप्रैल से ही जा रहे है | इसलिए अब वहा मार्ग भी कोई मुद्दा नहीं रह गया है | मौसम हमेशा अनिश्चित रहता है | क्या बोर्ड यह लिखकर दे सकता है कि उनकी हठधर्मिता से निर्धारित की गई तारीख २५ जून को मौसम साफ़ रहेगा? यदि नहीं तो हमेशा की तरह यात्रा अपने मुहूर्त ज्येष्ठ पूर्णिमा पर शुरू कर देनी चाहिए | जब मौसम खराब होगा यात्री रुकेगे | ठीक होने पर वे फिर चल देगे | यही हमेशा होता है | अब यात्रा को २५ जून तक लंबित करने का बोर्ड के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है | इसलिए उसे अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए | उनको समझदारी से काम लेना चाहिए और यात्रा को ज्येष्ठ पूर्णिमा से ही शुरू करने देना चाहिए | अब तक वे जम्मू कश्मीर का काफी माहौल खराब कर चुके है | अब उन्होंने तीर्थ यात्रियों की बसों को लखनपाल में रोकना शुरू कर दिया है | जनता की रक्षा के लिए दिए गए अधिकारों का अगर वे जनता के विरुद्ध ही प्रयोग करेगे तो इससे माहौल और भी खराब हो सकता है | यदि वे इसी निरंकुशता के साथ आन्दोलन को दबाना चाहते है तो वे शिवभक्तो को रोक नहीं पायेगे और इसकी देशव्यापी तीव्र प्रतिक्रिया होगी | अब फैसला बोर्ड को करना है कि वे क्या चाहते है | हम दोनों परिस्थिति के लिए तैयार है |
पुलिसिया हथकंड़ो के बावजूद अभी तक हजारो शिवभक्त जम्मू आचुके है | कई संतो साध्वियो का आगमन भी हो चुका है | महामंडलेश्वर मनमोहनदास जी महाराज (राधे-राधे बाबा ),इंदौर; योगिराज दिव्यानंद जी महाराज,कालरम;महामंडलेश्वर गोविन्ददास जी महाराज ;महामंडलेश्वर राम मोहन दास जी महाराज ;महामंडलेश्वर रामशरण दास जी महाराज तथा कई और संत ३ जून को यात्रा में भाग लेने के लिए आज दोपहर तक पहुच रहे है | कई और संत- साध्वी भी आ रहे है जिनके कार्यक्रम की सूचना बाद में दी जायेगी |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment